गुमला:जिले के लांजी गांव के पास रविवार शाम सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी थे, जो देर शाम पिकनिक मना कर लौट रहे थे.
जानकारी ने अनुसार एनएच-23 पर लांजी गांव के पास सड़क हादसे में रविवार देर शाम दो बैंक कर्मियों की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कर्मियों के लिए रविवार को एक पिकनिक का आयोजन गुमला के नागफेनी गांव में आयोजित की थी. जहां सभी बैंककर्मी दिनभर पिकनिक मनाने के बाद वापस गुमला लौट रहे थे. देर शाम लौटने के क्रम में लांजी गांव के नजदीक अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दोनों बैंककर्मी की मौत हो गई.