गुमला: गुमला पुलिस ने सोमवार को स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब सवा क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. आरोपियों से बरामद गांजे की कीमत करीब 7 लाख बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 12000 रुपये, एक पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक मशीन, 2 मोबाइल भी बरामद किया है. इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-चतरा में पुलिस और ग्रामीणों में पथराव, जानें क्यों
गुमला पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया है कि सोमवार को थाना चौक, पटेल चौक आदि जगहों पर चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया गया, उसके न रूकने पर पुलिस ने पीछा कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास उसे पकड़ लिया गया. स्कॉर्पियो की तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. गुमला एसपी ने बताया कि स्कॉर्पियो में गांजा ले जा रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के नाम औरंगाबाद निवासी रंजन सिंह और मेदिनीनगर निवासी विनय कुमार सिंह हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया. साथी ही स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि आरोपी स्कॉर्पियो में गांजा भरकर छत्तीसगढ़ से बिहार की ओर ले जा रहे थे. तभी सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गुमला थानेदार विनोद कुमार, एसआई विमल कुमार,विवेक चौधरी,मोहम्मद मुजम्मिल, बबलू बेसरा सहित अन्य पुलिस जवानों की कार्रवाई में सफलता मिली.