गुमला: जिले के पालकोट रोड स्थित झारखंड डीपा के पास सरिया लदा ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से चालक और उपचालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रक में लदे हुए सरिया की देखभाल के लिए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:Gumla News: बाइक और ऑटो की टक्कर, हादसे में तीन की मौत, कई जख्मी
घटना के विषय में बताया जाता है कि चालक बबलू और उपचालक मुकेश दोनों बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले थे, जो छत्तीसगढ़ की ओर ट्रक में सरिया लोड कर जा रहे थे. इसी दौरान झारखंड डीपा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और पलट गया, जिससे घटनास्थल पर ही चालक और उपचालक की मौत हो गई. इस संबंध में औरंगाबाद के पुलिस सुबह मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया है. परिजनों के आते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नहीं थम रहा रफ्तार का कहर: बता दें कि रफ्तार का कहर गुमला में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें मृतकों की भी संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं बीते सप्ताह में हुई है. इनमें दो से अधिक लोग एक हादसे में शिकार हुए हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. बावजूद इस पर कमी नहीं हो रहा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है.