झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन शाही को दी गई श्रधांजलि, सड़क हादसे में हुई थी मौत - gumla डॉ कृष्ण मोहन शाही

गुमला के सदर अस्पताल में कामदारा सीएचसी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मानकी कृष्ण मोहन शाही को सदर अस्पताल गुमला परिसर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. डॉ कृष्ण मोहन शाही कि सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

tributes paid to Dr. krishna mohan shahi in gumla
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन शाही को दि गई श्रधांजलि

By

Published : Apr 13, 2021, 2:58 PM IST

गुमला: सदर अस्पताल में कामदारा सीएचसी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मानकी कृष्ण मोहन शाही को सदर अस्पताल गुमला परिसर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर आईएमए के जिला अध्यक्ष डीएन प्रसाद, सचिव आरएन यादव, सिविल सर्जन विजया भेगरा, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ राजेश टोप्पो, डॉ कृष्णा प्रसाद. डॉ सचान मुंडा, डॉ मनोज सुरिन, डॉक्टर सुनील किसको, डॉ आनंद उराव और डॉक्टर प्रेमचंद भगत सहित अस्पताल के सभी कर्मी मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक, कहा- झारखंड ने खो दिया अपना लाल

कैसे हुई थी मौत

गुमला जिला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामदारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी 58 वर्षीय डॉ कृष्ण मोहन शाही कि सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. बताया जाता है कि डॉक्टर शाही अपने कार से रांची के टाटीसिल्वे से सीएससी ओपीडी ड्यूटी के लिए कामडारा आ रहे थे. तभी कामडरा थाना क्षेत्र के कोड़ेकेड़ा गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई थी और सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई थी कार में ही डॉक्टर शाही की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details