गुमला: ट्रक ने बाइक को कुचला, 3 युवक की मौत - दर्दनाक मौत
18:41 April 11
गुमला में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत
गुमला:जिले मेंएनएच 23 पर भरनो थाना क्षेत्र के दुम्बो स्थित आदिवासी दुर्गा मंडप के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई. दो युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. मृतकों में पतिया सिकरिया टोली निवासी सोमरा खड़िया का 28 वर्षीय बेटा मंगरा खड़िया और 24 वर्षीय उल्लास खड़िया. वहीं सिसई के ओलमुंडा गांव निवासी विश्वनाथ उरांव के 23 वर्षीय बेटे बुधराम उरांव शामिल है.
इसे भी पढे़ं: गुमला के डोभडोभी के पास ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, पिकनिक जा रहे एक परिवार के 12 से अधिक लोग जख्मी
जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर ओलमुंडा सिसई से भरनो की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दुम्बो के पास बाइक अनियंत्रित हो गई
और ट्रक की चपेट में आ गई. ट्रक बाइक को कुचलते हुए निकल गया. इस घटना में दो सगे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. वहीं घटना की सूचना पर भरनो पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.