गुमलाः जिले में नक्सलवादियों के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने लेवी के वसूले एक लाख 90 हजार रुपया सहित तीन माओवादी समर्थकों को दबोचा है. तीनों 10 लाख के इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव को यह रकम पहुंचाने जा रहे थे.
यह भी पढ़ेंःरांची के निजी अस्पताल ने मरीज के शव की कीमत लगाई 87 हजार, जानें पूरी बात
गुप्त सूचना पर पुलिस ने चेक नाका लगाकर जांच के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों में बासडीह निवासी सुरेश साहू व पुलंग निवासी रवि सिंह को पुलिस ने 9 अप्रैल को दोपहर को धर दबोचा.
इसकी निशानदेही पर तीसरे सहयोगी फिलमोन कुजूर की भी गिरफ्तार कर लिया गया. नावागाई डैम फिलमोन कुजूर द्वारा कंट्रक्शन कंपनी के मुंशी से लेवी के रूप में 1 लाख 90 हजार रुपए लिए थे.
अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग माओवादियो के लिए कार्य करते थे. गुमला जिले के चैनपुर ब्लॉक मोड़ के समीप से गुप्त सूचना पर पुलिस ने चेक नाका लगाकर जांच की. इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ा.
मुंशी से लेवी के रूप में वसूले लाखों रुपए
गुमला पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने इस मामले में बताया कि माओवादियों द्वारा नावागाई डैम के पास नहर का मरमत का कार्य चल रहा था जिसमें सब जोनल कमांडर बुधेश्वर उरांव ने लेवी की मांग की थी, जिसको लेकर गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि फिलमोन कुजूर द्वारा कंट्रक्शन कंपनी के मुंशी से लेवी के रूप में 1 लाख 90 हजार लिए हैं.