गुमलाः जिले में वज्रपात का एक कहर एक बार फिर से टूटा है. वज्रपात से तीन बच्चियां झुलस गईं. तीनों का फिलहाल उपचार चल रहा है. पीड़ितों में 12 वर्षीय सुषमा कुमारी, 13 वर्षीय आनीमा कुमारी व 15 वर्षीय मोनालिसा पन्ना हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन में 8,733 लोगों की रेल पटरियों पर गई जान
तीनों घायल बच्चियां आम चुनने के लिए जैरागी के नोन्हाडार गईं थी उसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी और वे तीनों पेड़ के नीचे खड़ी हो गई इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से तीनों झुलस गईं.
जानकारी के अनुसार गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के जैरागी में गुरुवार की दोपहर के बाद हुए अचानक हुए वज्रपात से तीन बच्चियां झुलस गईं. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल इलाज चल रहा है.
वहीं घायलों के परिजनों ने बताया कि तीनों घायल बच्चियां आम चुनने के लिए जैरागी के नोन्हाडार गईं थी. उसी दौरान अचानक से तेज बारिश होने लगी और पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं तभी हुए वज्रपात की चपेट में आने से तीनों झुलस गईं जिसके बाद परिजन तीनों को गोबर के कंडे में कुछ देर तक रखा जिसके बाद उसे इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल गुमला लाया.