झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः जंगल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन की मौत, दर्जनों घायल

गुमला में शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार वाहन पलट गया. इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. कुरुमगड़ द्वार सेनी जंगल के पास यह घटना घटी.

हादसा
हादसा

By

Published : Mar 6, 2021, 1:33 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 1:47 AM IST

गुमलाः जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित करूंगा थाना क्षेत्र के द्वार सैनी जंगल के समीप शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे एक तेज रफ्तार वाहन पलट गया. वाहन के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. यह सभी लोग रायडीह थाना के जरजटा गांव से मेहमानी कर जिरमी गांव गए थे.

गुमला में सड़क हादसा

यह भी पढ़ेंःजल्द छुट्टी लेकर आऊंगा घर, मां से कहकर गए थे किरण सुरीन, तिरंगे से लिपटकर लौटे गांव

वहीं इसके बाद रात को मेहमानी खत्म करने के बाद सभी लोग गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. गुमला के द्वार सैनी जंगल के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटी वाहन के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती.

जानकारी के अनुसार रायडीह थाना क्षेत्र के जरजटा गांव से नया मेहमानी के लिए जिरमी गांव आए हुए थे. मेहमानी खत्म करने के उपरांत सभी लोग शाम में जरजटा गांव के लिए लौट रहे थे. इसी क्रम में कुरूमगड़ के समीप द्वार सेनी जंगल के पास फोर्स नामक वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई.

घटनास्थल पर ही दम तोड़ा

दुर्घटना में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जिन लोगों की मौत हुई उनमें बोलतस एक्का, (32), बिरजू चीक बड़ाईक (36) ,व मधु उरांव (30) शामिल हैं. वही दर्जन भर से अधिक घायलों में सावित्री कुमारी पैर में चोट, विष्णु राम माथा में चोट, सूरज खड़िया माथा में चोट, विशेश्वर उरांव हाथ में चोट, बीरबल चीक बड़ाईक पैर में चोट, शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक जरजट्टा गांव सेजिरमी गांव नया मेहमानी के लिए फोर्स यात्री वाहन को लेकर कुरुमगड़ थाना क्षेत्र के जिरमी गांव नया मेहमानी आए हुए थे. खानपान करने के बाद वे जरजट्टा गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में कुरुमगड़ द्वार सेनी जंगल के पास यह घटना घटी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंच सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए चैनपुर अस्पताल लाए. जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गुमला रेफर कर दिया गया है. वहीं तीनों शव को चैनपुर अस्पताल में ही रखा गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद कुरुमगड़ थाना प्रभारी व चैनपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं चैनपुर के उप प्रमुख सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज सभी घायलों को गुमला भेजने के लिए लगे हुए हैं.

Last Updated : Mar 6, 2021, 1:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details