झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Thunderclap in Jharkhand: वज्रपात की घटना में चार की मौत, अंचलकर्मी समेत 6 लोग झुलसे - सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव

शुक्रवार को झारखंड में वज्रपात से चार की मौत हो गयी. ये घटना गुमला, चतरा और लोहरदगा जिला में हुई है. गुमला के सदर प्रखंड के गढ़सारु तेलगांव में वज्रपात से एक बच्चे समेत एक महिला की मौत हो गयी और एक दूसरी महिला झुलस गयी है. जबकि लोहरदगा के भंडरा और कैरो थाना क्षेत्र हुई वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत और पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं चतरा में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव में एक महिला की मौत हो गयी है.

Three died due to thunderclap in Jharkhand
वज्रपात

By

Published : Jun 17, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 9:12 PM IST

लोहरदगा,चतरा,गुमलाः शुक्रवार को गुमला और लोहरदगा जिला में वज्रपात की घटना में तीन की मौत हो गयी जबकि हादसे में कुल 6 लोग जख्मी हुए हैं. गुमला मे दो बच्चे की मौत हुई, वहीं लोहरदगा में एक शख्स की जान गयी है. वहीं वज्रपात में जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में वज्रपात से दो छात्रों की मौत, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा

गुमला में वज्रपातः जिला के सदर प्रखंड के गढ़सारु तेलगांव निवासी प्रीतम लोहरा के लगभग 10 वर्षीय पुत्री कृतिका कुमारी व करर देव उरांव का लगभग 45 वर्षीय पत्नी गंदूरी उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से शुक्रवार की दोपहर को मौत हो गयी है. जबकि इस घटना में गांव की ही एक लगभग वृद्धा कुंदन पाहन नामक महिला घायल भी हो गयी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के विषय में बताया जाता है कि कृतिका कुमारी, गंदरी उरांव व कुंदन पाहन एक आम के पेड़ के नीचे गांव में ही बैठे थे. अचानक से मौसम खराब होने के बाद बूंदाबांदी के बीच में वज्रपात की चपेट में आने से दोनों अचेत अवस्था में गिरकर बेहोश हो गए. जिसके बाद एंबुलेंस 108 की मदद से सदर अस्पताल आनन-फानन में लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर

चतरा में वज्रपातः जिला के सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव में देर शाम बारिश के साथ हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान आमुकातु गांव के होरिल गंझू की पत्नी सतिया देवी (50) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सतिया देवी घर के पास ही शौच के लिए खेत की ओर गई हुई थी. इसी दौरान वो वज्रपात की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा की मांग की है.

जानकारी देते पूर्व मखिया और पुलिस पदाधिकारी

लोहरदगा में वज्रपातः मानसून के प्रारंभ के साथ ही लोहरदगा जिला में आसमानी बिजली ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिला के भंडरा और कैरो थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में हुई वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. प्रभावित सभी लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.


कैरो और भंडरा इलाके में हुई घटनाः जिला के कैरो और भंडरा थाना क्षेत्र में वज्रपात हुई है. कैरो थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अंचलकर्मी सहित दो लोग झुलस गए. वहीं कैरो थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय विशु उरांव के पुत्र शिबू उरांव की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. शिबू उरांव अपने खेतों की ओर गया हुआ था. जहां पर वह वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं दूसरी ओर कैरो अंचल कर्मी बुद्धदेव उरांव और हनहट निवासी ठूपा उरांव भी वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गए. इधर जिला के बंडा थाना क्षेत्र के अकाशी बगीचा टोली में वज्रपात की चपेट में आने से तीन किसान झुलस गए. इस घटना में कुम्हरिया गांव निवासी रामेश्वर साहू, नगड़ी गांव निवासी राज कुमार लोहरा और कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली निवासी परमेश्वर उरांव शामिल हैं.

Last Updated : Jun 17, 2022, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details