गुमला: बालू व्यवसायी सुरेंद्र महतो उर्फ सुल्लू से लेवी मांगने वाले तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में 27 साल का सद्दाम अंसारी, 20 साल का सकील अंसा और शहजाद अंसारी शामिल है. गिरफ्तार तीनो अपराधी लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.
गुमला में बालू व्यवसायी से लेवी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
गुमला में बालू व्यवसायी सुरेंद्र महतो से लेवी मांगने वाले तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.
ये भी पढे़ं:- पानी मांगने के बहाने घर में घुसे युवकों ने किया गैंगरेप, लोगों ने पकड़कर लाठी-डंडे से पीटा
क्या है पूरा मामला: गुमला जिला के एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के अनुसार गिरफ्तार तीनों अपराधी 31 जुलाई 2022 को सुरेन्द्र महतो उर्फ सुल्लू के घर पर मोटरसाइकिल से पहुंचे और उनकी पत्नी के मोबाइल से पति को फोन कर प्रतिबंधित जेजेएमपी संगठन को लेवी पहुंचाने के लिए धमकी दिया. जिसके बाद सुरेन्द्र महतो की पत्नी वादिनि दीप्ती देवी के एफआईआर पर एक पुलिस टीम का गठन कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
पहले से भी कई मामले दर्ज: लेवी मामले में गिरफ्तार तीनों अपराधी के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. सद्दाम के खिलाफ किस्को थाना मे धारा 392 और सेन्हा थान 392/411 दर्ज है. जबकि शकिल अंसारी के खिलाफ कुङू थाना मे कांड संख्या 2017 धारा 341/324/326/302/120बी/34 एवं 25(1-बी)/ए/26/37/35 आर्म्स एक्ट मे सामिल है तथा सहजाद अंसारी पर किस्को थाना में कांड संख्या32/ 2019 धारा 392 दर्ज है. गिरफ्तार तीनो अपराधियो को कोर्ट मे पेश कर गुमला जेल भेज दिया गया है.