झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में दो मामलों में तीन अपराधी गिरफ्तार, 6 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद - Three criminals arrested in two cases in Gumla

गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पहला मामला झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित रायडीह थाना क्षेत्र के शंख मोड़ का है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Three criminals arrested in Gumla
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 20, 2020, 7:41 PM IST

गुमला: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो देसी राइफल, छह जिंदा कारतूस, पांच खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. इस मामले पर चैनपुर एसडीपीओ ने रायडीह थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पहले मामले में थाना प्रभारी संजय कुमार सशस्त्र बल के साथ गश्ती करने के दौरान वाहन चेकिंग भी कर रहे थे.

इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति जब शंख मोड़ के पास पहुंचे तो गश्ती दल ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे दोनों वहां पर नहीं रुककर अपनी मोटरसाइकिल से भागने लगे. इस दौरान गश्ती दल ने वाहन का पीछा किया और फिर दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई. इसके बाद दोनों को रायडीह थाना लाकर उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि रंगदारी और पैसा वसूली के लिए दो राइफल अपने घर में छिपाकर रखी है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में यौन संबंध बनाकर प्रेमिका की कर दी थी हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद जब उनके घर जाकर तलाशी ली गई तो दो देसी राइफल और जिंदा कारतूस और खाली खोखा बरामद किया गया. दूसरे मामले पर एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रायडीह और गुमला थाना में अलग-अलग आर्म्स एक्ट में दर्ज मामले में फरार चल रहा एक अपराधी डोबडोभी के पास घूम रहा है. इसके बाद पुलिस तत्काल वहां पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details