गुमला: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो देसी राइफल, छह जिंदा कारतूस, पांच खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. इस मामले पर चैनपुर एसडीपीओ ने रायडीह थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पहले मामले में थाना प्रभारी संजय कुमार सशस्त्र बल के साथ गश्ती करने के दौरान वाहन चेकिंग भी कर रहे थे.
इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति जब शंख मोड़ के पास पहुंचे तो गश्ती दल ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे दोनों वहां पर नहीं रुककर अपनी मोटरसाइकिल से भागने लगे. इस दौरान गश्ती दल ने वाहन का पीछा किया और फिर दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई. इसके बाद दोनों को रायडीह थाना लाकर उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि रंगदारी और पैसा वसूली के लिए दो राइफल अपने घर में छिपाकर रखी है.