झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में तीन कोरोना संदिग्धों का किया गया जांच, एक को डॉक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में रखा - तीन कोरोना संदिग्ध

बिशुनपुर और डुमरी प्रखंड में कोरोना वायरस के 3 संदिग्धों की जांच की गई. तीन में से एक को डॉक्टर ने स्वस्थ बताया है. वहीं दो को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Three Corona suspects were investigated in gumla
कोरोना

By

Published : Mar 18, 2020, 8:54 PM IST

गुमला: जिले के बिशुनपुर और डुमरी प्रखंड में कोरोना वायरस के 3 संदिग्धों की जांच की गई. इसमें से दो बिशुनपुर प्रखंड के रहने वाले हैं, जबकि एक डुमरी प्रखंड का रहने वाला है. बिशुनपुर में जिस संदिग्ध व्यक्ति का जांच किया गया वह केरल से लौटकर आया था. गांव लौटने के बाद उस व्यक्ति को सर्दी, खांसी हो गई थी, जिसके बाद गांव में चर्चा हो गया था कि संदिग्ध केरल से लौटा है, जिसके कारण उसे कोरोना वायरस ने जकड़ लिया है.

इसके बाद पूरे प्रखंड में इस बात की चर्चा जोरों पर होने लगी थी. संदिग्ध डरकर घर से भाग खड़ा हुआ था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस तक को भी उसके गांव और अन्य जगह में जाकर ढूंढना पड़ा था, लेकिन आज वह संदिग्ध व्यक्ति खुद बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों ने उसका जांच किया. बताया जा रह है कि जिस संदिग्ध व्यक्ति को लेकर चर्चा थी वह कोरोना पीड़ित है. चिकित्सकों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया है. हालांकि, केरल से लौटने के कारण चिकित्सकों ने उसे 14 दिनों तक अलग रहने की सलाह दी और उसे घर भेज दिया है.

वहीं, दूसरे संदिग्ध के रूप में बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र की ही एक युवती सहिया दीदी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी, जिसके बाद उसे चिकित्सकों ने इलाज के बाद आइसोलेशन वार्ड में अलग से रखा है और उसे गुमला भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि युवती दिल्ली में घरेलू काम करती थी और वह 8 मार्च को ही अपने गांव लौटी है. गांव लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे बुखार, खांसी, सर्दी है.

ये भी पढ़ें:भारत में कोरोना : 151 हुए रोगी, कैदियों की रिहाई को लेकर पंजाब में प्रस्ताव

इधर, डुमरी प्रखंड क्षेत्र में भी एक व्यक्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कोरोना टेस्ट के लिए सीएचसी ले जाया गया. मगर अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा नहीं होने के कारण उसे वापस घर भेज दिया गया और चिकित्सकों ने कहा कि वह 14 दिनों तक घर में ही रहे. सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमे. यह बताया गया कि जिला से डॉक्टरों की टीम संदिग्ध के घर जाकर जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details