गुमला: जिले के भरनो मुख्यालय में कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी में 12 नवंबर को हुए लूटकांड का भरनो पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भरनो थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया, टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया, गुप्त सूचना मिली कि घटना में प्रयोग किया गया पल्सर मोटरसाइकिल लोंगा गांव में देखा गया है, जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी की गई, तो एक युवक पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम इम्तियाज बताया और घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी. उन्होंने बताया की इम्तियाज के बयान के आधार पर पुलिस को अन्य अपराधियों की जानकारी मिली, इस लूटकांड में कुल 6 आरोपी शामिल थे, जिसमें 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है.