गुमला: शहर के बीचों बीच टावर चौक में स्थित फोगला टेलीकॉम नाम के एक मोबाइल की दुकान से बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी जब सुबह लोगों को मिली तो लोग दुकान में जमा हो गए. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि शहर में इतनी सुरक्षा व्यवस्था रहने के बाद भी लगातार चोर चोरी की घटना को अंजाम कैसे दे रहे हैं.
बेखौफ चोर
गुमला शहर में पिछले कई दिनों से लगातार चोर मकानों और दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है. ऐसे में लोगों का आक्रोश है कि आखिर पुलिस की गश्ती कहां रहती है कि चोर इतने बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.