झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में छात्रों को पीटने वाले शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Gumla Crime News

गुमला के एक स्कूल में छात्रों के साथ मारपीट मामले में आरोपी शिक्षक गिरफ्तार (Teacher arrested for beating students) कर लिया गया है. इसके अलावा गुमला डीसी को भी मामले से अवगत कराया गया है. इधर एक और मामला सामने आया है जहां जबरजस्ती का विरोध करने पर युवक ने महिला को खेत में ही पटक कर मार डाला. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Teacher arrested for beating students
Teacher arrested for beating students

By

Published : Oct 1, 2022, 10:49 PM IST

गुमला:जिला के चैनपुर प्रखंड स्थित स्कूल के शिक्षक ने छात्रों की पिटाई मामले में पुलिस ने थाना में केस दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी शिक्षक गिरफ्तार कर लिया गया है (Teacher arrested for beating students). इधर, छात्रों की पिटाई से आक्रोशित माता पिता और परिजनों ने चैनपुर मुख्यालय में विरोध रैली निकाली. उन्होंने स्कूल गेट के समीप धरना देकर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें:शिक्षक पर लगा अश्लीलता का आरोप, गुस्साई महिलाओं ने मुंह काला कर घुमाया, थाने का किया घेराव

उपायुक्त को कराया मामले से अवगत: वहीं, चैनपुर बीडीओ डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने गुमला डीसी को पत्र प्रेषित कर मामले से अवगत कराया है. साथ ही कहा है कि आरोपी शिक्षक विकास कुजूर ने कक्षा छठी में पढ़ने वाले 13 छात्रों को क्लास का दरवाजा बंद कर उनके साथ मारपीट की है. जांच के क्रम में पाया गया है कि सभी 13 छात्र शिक्षक की पिटाई से बुरी तरह चोटिल हैं. मारपीट के अधिक गंभीर निशान मौजूद हैं. इस शिक्षक पर यथोचित विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई अपेक्षित है. इस संबंध में थानेदार आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी शिक्षक गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत विभिन्न धाराओं व क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया.

जबरजस्ती के विरोध में महिला की हत्या:गुमला से एक और मामला आया है, जहांबसिया थाना क्षेत्र के दलमादी नारोटोली गांव में जबरजस्ती का विरोध करने पर एक युवक ने महिला को खेत में ही पटक कर मार डाला. जानकारी के अनुसार पिछले 27 अक्टूबर को एक अज्ञात महिला का शव बसिया पुलिस ने सड़क किनारे बरामद किया था. शव देख कर लग रहा था कि किसी ने कीचड़ में पटक कर महिला की हत्या की और शव को सड़क किनारे फेक दिया था. घटना के महज कुछ ही घंटे के बाद बसिया पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए लोएकेरा के रहने वाले रामानंद खेरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गुमला एसडीपीओ ने दी जानकारी: घटना के संबंध में गुमला एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि 27 सितंबर को सुबह 6 बजे नारोटोली के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही बसिया थाना एसआई विनोद टोप्पो के सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतक महिला का शव को जब्त किया. जिसकी शिनाख्त कोनबीर हेठटोली की रहने वाली सिलबेस्टर कुल्लू की पत्नी 28 वर्षीय सुनीता बरला के रूप में हुई. केस के अनुसंधान के लिए एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने एक टीम का गठन किया. अनुसंधान के क्रम में लोएकेरा के रहने वाले रामानंद खेरवार और एक नाबालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

युवक ने कबूल किया जुर्म: पूछताछ में अभियुक्त रामानंद खेरवार ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह 9 बजे वह सुनीता बरला को साथ लेकर लचरागढ़ गया थे. वहां से लौटने के दौरान उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन महिला उसका बिरोध करने लगी और लात मार कर टेम्पू से गिरा दिया. तभी उसने गुस्से में आकर महिला को सड़क पर घसीटते हुए खेत मे धकेल दिया. उसके बाद उसने देखा कि उसकी सांस बंद हो गई है फिर उसे वहां से उठाकर रात 9 बजे नारोटोली दलमादी के पास सड़क किनारे एक खेत मे फेक दिया और उसका मोबाइल लेकर भाग गए. इस हत्याकांड के उद्भेदन और गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में थाना प्रभारी छोटू उरांव, एसआई मंटू कुमार, हवलदार कृपा सिंधु कुदादा, अनिल भुंईया, सतेंद्र राम आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details