गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीडेरा गांव में बुधवार देर शाम एक 55 वर्षीय वृद्ध की संदेहास्पद मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण नायक खूंटी बड़ाईक टोली का रहने वाला था. वह बुधवार को अपनी बेटी के घर भागीडेरा आया था.
लक्ष्मण नायक अपने समधी मुनु नायक के साथ सोलंगबिरा उपस्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी लेने गया था, जहां से मच्छरदानी लेने के बाद दोनों सोलंगबिरा के एक घर में शराब पीने लगे. जब दोनों के घर लौटने में वलंब होने लगा तो उन्हें खोजने मनु नायक का भतीजा रबी नायक सोलंगबिरा गया, जहां दोनों को शराब पीता देख वह भी उनके साथ शराब पीने लगा और तीनों नशे में वहीं सो गया. कुछ देर के बाद दोनों को छोड़ लक्ष्मण वहां से उठ कर अकेला ही घर के लिए निकला था.