झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

4 लोगों की पीट-पीटकर मौत पर हो सकता है बड़ा खुलासा, बहू पर हत्या करवाने का शक

गुमला मे कुछ दिन पहले अंधविश्वास के चक्कर में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शक की सुई मृतक दो लोगों के बहु पर गहराती जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 24, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 12:29 PM IST

गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र के सिसकारी गांव में 20 जुलाई की रात अंधविश्वास के चक्कर में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में एक दंपति सहित एक महिला और एक पुरुष शामिल थे. चारों की हत्या से पूर्व पहान-पुजार की अगुवाई में रात में गांव के अखाड़ा में एक बैठक की गई थी. बैठक खत्म होने के बाद चारों पर ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए गांव को बिगाड़ने का आरोप लगाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

देखें पूरी खबर

हत्या के बाद मृतक सुना उरांव की बेटी ने गांव के 16 लोगों पर नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. फिलहाल पुलिस के डर से हर कोई गांव से भाग गया है. गांव के दूसरे टोले की महिलाओं ने दबी जुबान हत्या की वजह बताई. दरअसल, इस हत्याकांड में मारे गए दंपति चांपा भगत एवं पीरों देवी की बहू नेहा भी ओझा का काम करती थी. वह चाहती थी कि उसके सास-ससुर ओझा गुनी का काम छोड़ दें ताकि उसका कारोबार अच्छे से चले. इस बात को लेकर पिछले कई महीनों से नेहा की अपने सास-ससुर से लड़ाई झगड़े हो रहे थे. जब सास-ससुर ने ओझा-गुनी का काम नहीं छोड़ा तो वह अपने पति के साथ अलग रहने लगी थी.

ये भी पढ़ें-पलामू टाइगर प्रोजेक्ट एरिया में गहराया जल संकट, निदेशक ने कहा जल्द निकाला जाएगा समाधान

कहा जा रहा है कि जिस रात चारों की हत्या की गई थी उस रात की बैठक में दंपति की बहू भी शामिल थी. जो बार-बार गांव वालों को अपने सास-ससुर के खिलाफ गांव बिगाड़ने का आरोप लगा रही थी. जबकि ग्रामीण बैठक में यह निर्णय ले चुके थे कि अगर गांव इन चारों ने गांव बिगाड़ा है तो गांव को फिर से ठीक करने के लिए जो खर्च आएगा वह खर्च चारों लोग देंगे. सभी की सहमति बनी फिर बैठक समाप्त कर दी गई सभी लोग अपने अपने घर चले गए.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में जारी है अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की मनमानी, सख्त हुआ प्रशासन

लेकिन जब गांववालों ने सुबह देखा कि चारों वृद्धों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो घटना की जानकारी गांववालों से ले रही थी लेकिन कोई भी इस मामले पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं था. ग्रामीणों का कहना था कि अज्ञात नकाबपोश लोग आए थे. जिनकी संख्या 8 से 10 थी उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया है. लेकिन जब इस मामले पर 16 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई और इनमें से आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. इधर, गांववाले यह कह रहे हैं कि इस मामले पर बेगुनाहों को भी फंसाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details