झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरेंडर करने के बाद नक्सली कमांडर का खुलासा, कहा- संगठन में होता है महिलाओं का शोषण

गुमला में गुरुवार को झारखंड पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले भाकपा माओवादी भूषण यादव ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि नक्सली संगठन में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और शोषण किया जाता है.

जिला पुलिस के साथ भूषण यादव

By

Published : Sep 20, 2019, 2:01 PM IST

गुमलाः झारखंड पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले भाकपा माओवादी संगठन के बिहार-झारखंड रीजनल कमिटी के जोनल कमांडर भूषण यादव उर्फ चंद्र भूषण यादव उर्फ भूषण जी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि माओवादी संगठन में महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और शोषण किया जाता है. इसके साथ ही संगठन की महिलाओं के साथ सामाजिक बराबरी नहीं की जाती है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- 10 लाख का इनामी नक्सली भूषण यादव ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम

नक्सली भूषण पर दस लाख का था इनाम

भूषण यादव ने गुमला पुलिस लाइन में रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी और गुमला के डीसी, एसपी और सीआरपीएफ 218 बटालियन के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. उस पर झारखंड सरकार ने दस लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. उसे आत्मसमर्पण की नई नीति 'नई दिशा' के तहत घोषित दस लाख रुपये की इनाम की राशि का चेक सौंपा गया. इसके साथ ही आत्मसमर्पण नीति के अन्य प्रावधानों के तहत आवास निर्माण के लिए जमीन और राशि, भविष्य में रोजगार हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण, बेटे और बेटियों को स्नातक स्तर तक शिक्षा व्यवस्था और सरकारी बैंकों से स्वनियोजन के लिए ऋण और बीमा आदि को लागू करने की प्रक्रिया की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details