गुमलाः 9 सब इंस्पेक्टर को मिली थाने की कमान, 2018 बैच के एसआई को मिली नई जिम्मेदारी - गुमला के नौ थानों में सब इंस्पेक्टर
गुमला के 9 थाने में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनाया गया है. थाना प्रभारियों के यहां पद रिक्त होने से इनको अब जिले में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
9 थानों में सब इंस्पेक्टरों का पदस्थापन
By
Published : Nov 28, 2020, 1:40 PM IST
|
Updated : Nov 28, 2020, 6:32 PM IST
गुमला: जिले के नौ थानों में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. एसपी ने पुलिस लाइन में एक कार्यशाला आयोजित की और पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को बेहतर पुलिसिंग, समाज के वंचितों, जरूरतमंदों के लिए पुलिस की भूमिका क्या हो और अपराध को कैसे रोका जाए, इन तमाम बातों को समझाते हुए दिशा निर्देश दिए.
सब इंस्पेक्टर के काम पर रहेगी नजर
एसपी ने थाना प्रभारियों को पदस्थापना को लेकर पूरी पारदर्शिता बरते हुए कार्यशाला के बीच ही सब इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान एसपी ने कहा कि जिन लोगों को थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया जा रहा है, उन्हें 3 महीने का मौका दिया जा रहा है. जो इन 3 महीनों में बेहतर काम करेंगे उन्हें आगे भी मौका मिलेगा और जो काम करने में नाकाम रहे उनके स्थान पर किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. एसपी ने नव पदस्थापित थाना प्रभारियों से कहा कि आपके कार्यों को देखने के लिए आपके उच्च अधिकारियों की नजर रहेगी.
2018 बैच के सब इंस्पेक्टर दरअसल कुछ दिन पूर्व ही जिले में पदस्थापित कई सब इंस्पेक्टरों का अन्यत्र तबादला हुआ है, जिसके बाद विभिन्न थानों में थाना प्रभारियों का स्थान रिक्त हो गया था. जिसे भरने के लिए ही जिले के एसपी ने 2018 बैच के सब इंस्पेक्टरों को थाना प्रभारी बनाया है.