गुमला: चैनपुर प्रखंड के संत माइकल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल फादर अनिल सोरेन की कोरोना से मौत हो गई. अनिल सोरेन एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें गुमला के सदर हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे ख्रीस्तीय समाज में शोक व्याप्त है. फादर अनिल सोरेन कोन वीर रामपुर के रहने वाले थे. उनका अंतिम संस्कार गुमला में ही किया जाएगा. करोना संक्रमण से चैनपुर प्रखंड में अब तक कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
गुमला: संत माइकल स्कूल के प्रिंसिपल की कोरोना से मौत, गुरुवार को चैनपुर में मिले 20 नए मरीज - गुमला कोरोना न्यूज
गुमला के चैनपुर प्रखंड में बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास रैपिड कोरोना टेस्ट अभियान चलाया गया, जिसमें 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद से हाट को बंद कर दिया गया है. वहीं संत माइकल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल की कोरोना से मौत हो गई है.
इसे भी पढे़ं: युवक पर बाप-बेटे ने चाकू से किया हमला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
जिले में गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास रैपिड कोरोना टेस्ट अभियान चलाया गया, जिसमें 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. चैनपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चैनपुर का साप्ताहिक हाट को बंद करा दिया गया है. सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत किए गए लॉकडाउन का असर भी चैनपुर में देखने को मिल रहा है. सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं. यातायात भी ठप है. चैनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी और प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह कोरोना टीकाकरण को लेकर सजग हैं.