गुमला : जिले में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया. राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया. पालकोट रोड स्थित रौनियार भवन में भक्ति जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए रौनियार भवन में भव्य और आकर्षक पंडाल बनाया गया. भक्ति जागरण कार्यक्रम में धनबाद से आए एसके म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गानों से श्रद्धालुओं को रात भर झुमाया. कलाकारों ने रात भर माता रानी और कृष्ण-कन्हैया के भक्ति गानों से लोगों को भक्ति रस में डुबोए रखा.