गुमला: जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) को लेकर एक ओर जहां उत्साह का माहौल है, ग्रामीण गांव की सरकार चुनने के तैयारी में उत्साहित है. वहीं, दूसरी ओर गुमला सदर प्रखंड के बैरटोली गांव में असामाजिक तत्व घरों की दीवारों पर दीवार लेखन और पोस्टर चिपका कर भ्रामक अफवाह फैला रहे हैं और माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. असामाजिक तत्वों ने इस दीवार लेखन में बतया है कि संविधान की पांचवीं अनुसूची में ग्राम सभा को विशेष अधिकार दिया गया है. बिना इसकी अनुमति के चुनाव कराना असंवैधानिक है क्योंकि यह क्षेत्र वर्जित है, जहां सीधा प्रशासन व सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती.
गुमला में पंचायत चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अधिकारियों ने की अफवाहों से दूर रहने की अपील - Gumla News in Hindi
गुमला में पंचायत चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. इस दौरान लोगों के घरों की दीवारों पर दीवार लेखन और पोस्टरबाजी कर अफवाह फैलाए गए. हालांकि, सूचना पाकर अधिकारी गांव पहुंचे और लोगों को इन अफवाहों से दूर रहकर चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) में भागीदारी निभाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022ः पलामू में इंटरस्टेट अधिकारियों की हुई बैठक, सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को सदर बीडीओ सुकेशिनी केरकेट्टा, सीओ कुशलमय मुंडू और थानेदार विनोद कुमार गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने शरारत की है. इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा और ऐसे लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस तरह के दीवार लेखन और पोस्टरबाजी किसने की इसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.