झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्पीकर दिनेश उरांव ने किया मतदान, कतार में खड़े होकर बारी का किया इंतजार, हुए भावुक - voting in Gumla

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसी कड़ी में झारखंड विधानसभा के स्पीकर डॉ दिनेश उरांव भी अपने मतदान का किया. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था, उसका खासा असर पहले चरण में देखा गया. उसका प्रभाव दूसरे चरण में भी होगा.

speaker dinesh oraon cast his vote
पत्नी के साथ दिनेश उरांव

By

Published : Dec 7, 2019, 10:03 AM IST

गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिसे लेकर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों में लग गई हैं. इसी कड़ी में विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव भी अपने मतदान का किया. दिनेश उरांव सपरिवार मतदान केंद्र पहुंचे. दिनेश उरांव ने अपने पैतृक गांव मुर्गों के मतदान केंद्र में पहुंच मतदान किया. बता दें कि गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं का उत्साह देखा जा रहा है.

दिनेश उरांव ने ईटीवी संवाददाता से बातचीत की


ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था, उसका खासा असर पहले चरण में देखा गया. उसका प्रभाव दूसरे चरण में भी होगा. इसी को लेकर सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वे जनता से जुड़े रहे और जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहे. उन्होंने कहा कि जीत के प्रति वे आश्वस्त हैं, विधानसभा चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों के साथ उनकी प्रतिबद्ध हैं, बावजूद इसके विजय होंगे.

ये भी पढ़ें-दूसरे चरण की तैयारी पूरी, प्याज पर हुए पत्राचार मीडिया में लीक होने पर सीईओ ने जताई नाराजगी

हालांकि विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव जब ईटीवी भारत से विशेष बातचीत कर रहे थे तो वह थोड़े भावुक भी हो गए. उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े.वहीं, विधानसभा स्पीकर की पत्नी ने कहा कि चुनाव को लेकर पिछले तीन-चार महीनों से उनके पति काफी व्यस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details