झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिता के लकड़ी बेचने पर बेटे को आया गुस्सा, उठा ली कुल्हाड़ी और फिर... - Holeng village of Bishunpur police station area

गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

son-killed-his-parents-with-hatchet-in-gumla
कलयुगी पुत्र ने माता-पिता को कुल्हारी से काट की हत्या

By

Published : Oct 11, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 1:49 PM IST

गुमलाः बिशुनपुर थाना क्षेत्र के होलेंग गांव में कलयुगी पुत्र ने अपने माता-पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस सूचना पर एसडीपीओ के साथ-साथ बिशुनपुर थाना प्रभारी दल-बल से साथ गांव पहुंचे और तत्काल आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ेंःगुमला में रिटायर्ड फौजी की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या, अपराधी फरार

बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र विनोद बृजिया जंगल से कुछ लकड़ी लाया था. इस लकड़ी को पिता सुखराम बृजिया ने बाजार में बेच दिया. इससे नाराज विनोद ने पहले मां सनियारो देवी की हत्या की, फिर पिता की हत्या कर दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी पुत्र से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले विनोद जंगल से तीन भार लकड़ी काटकर लाया था. उसने इस लकड़ी को बेचकर दशहरा मेला घूमने की योजना बना रखी थी. लेकिन, इससे पहले उसके पिता ने लकड़ी बेच दी. इससे आरोपी काफी गुस्से में था और कुल्हाड़ी लेकर माता-पिता को खोजने लगा. बेटे का गुस्सा देख मां-पिता जंगल की झाड़ियों में छिप गये. इसके बावजूद दोनों को खोजा और हत्या कर दी.

एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि सनियारो देवी और सुखराम बृजिया अपने छोटे बेटे विनोद बृजिया के साथ रहते थे. बांस के सूप और लकड़ी बेच परिवार का भरन-पोषण करते थे. पुत्र ने ही दोनों की हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपी पुत्र ने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 11, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details