झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोवा से गुमला खींच लाई मौत, बेटे ने की पिता की हत्या, मां ने दर्ज कराई एफआईआर - murder in gumla

गुमला में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात क्यों हुई, इसको जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Son killed father in Gumla
बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Nov 27, 2021, 3:54 PM IST

गुमलाःगुमला में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पालकोट थाना क्षेत्र के बरडीह गांव में शुक्रवार रात एक कलियुगी पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शख्स का नाम 65 वर्षीय सेबेस्टियन एक्का बताया जा रहा है. वह गोवा में मजदूरी करता था और कुछ दिन पूर्व ही अपने घर लौटा था.

ये भी पढ़ें-युवक का अधजला शव बरामद, अब तक नहीं हुई शिनाख्त

स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार देर रात पिता-पुत्र के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इसमें बेटे ने आपा खो दिया और बुजुर्ग सेबेस्टियन का बेटा संजय एक्का घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर चला आया और कुल्हाड़ी से पिता की पीठ में वार कर दिया. इसके बाद संजय के पिता सेबेस्टियन एक्का की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी घर से फरार हो गया और घर में कोहराम मच गया. रोने की आवाज सुन कर आस पास के ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे तो लोगों को पता चला कि बेटे ने पिता की हत्या कर दी.

मां ने बेटे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

इसके बाद ग्रामीणों ने पालकोट थाने को सूचना दी. घटना की सूचना पर शनिवार अहले सुबह पालकोट थाना के एसआई संचीत कुमार दुबे दलबल के साथ बरडीह गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बाद में सेबेस्टियन एक्का के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. इधर शनिवार को सेबेस्टियन एक्का की पत्नी मारियाना एक्का ने पालकोट थाने में हत्यारोपी बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

दोनों में हुआ था विवाद

मारियाना ने पुलिस को बताया कि उसके पति सेबेस्टियन कुछ दिन पूर्व गोवा से लौटे थे, जिसके बाद से ही उसका बेटा संजय एक्का पिता से पैसे को लेकर झगड़ा कर रहा था. शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ. लेकिन घर के दूसरे लोग तो खाना खा कर सोने चले गए. लेकिन रात करीब 10 बजे संजय ने घर में ही रखी टांगी से पिता की पीठ पर वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद संजय एक्का और उसकी पत्नी घर से फरार हो गए. इधर पालकोट पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details