गुमलाःगुमला में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पालकोट थाना क्षेत्र के बरडीह गांव में शुक्रवार रात एक कलियुगी पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शख्स का नाम 65 वर्षीय सेबेस्टियन एक्का बताया जा रहा है. वह गोवा में मजदूरी करता था और कुछ दिन पूर्व ही अपने घर लौटा था.
ये भी पढ़ें-युवक का अधजला शव बरामद, अब तक नहीं हुई शिनाख्त
स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार देर रात पिता-पुत्र के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इसमें बेटे ने आपा खो दिया और बुजुर्ग सेबेस्टियन का बेटा संजय एक्का घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर चला आया और कुल्हाड़ी से पिता की पीठ में वार कर दिया. इसके बाद संजय के पिता सेबेस्टियन एक्का की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी घर से फरार हो गया और घर में कोहराम मच गया. रोने की आवाज सुन कर आस पास के ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे तो लोगों को पता चला कि बेटे ने पिता की हत्या कर दी.
मां ने बेटे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट