झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां और बहन की लाश के पास बैठकर रात भर रोता रहा पांच साल का मासूम, उजाला होने का इंतजार करती रही पुलिस - जेजेएमपी उग्रवादी संगठन

गुमला में दो पूर्व नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में एक पूर्व नक्सली की पत्नी और उसकी बेटी की मौत हो गई. जबकि पूर्व नक्सली अमरजीत वहां से घायल अवस्था में भाग निकला. वहीं अपनी मां और बहन की लाश के पास अमरजीत का मासूम बेटा पूरी रात बैठकर रोता रहा.

Sitting near the dead body of his mother and sister five year old boy cried
Sitting near the dead body of his mother and sister five year old boy cried

By

Published : Mar 29, 2022, 10:07 PM IST

गुमलाः गुमला जिले का जनावल कंचन मोड़ पूर्व नक्सलियों की गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. शुरुआत में कहा गया कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन ने अपने संगठन के पूर्व सदस्य अमरजीत से बदला लेने के लिए पूरे परिवार पर फायरिंग कर दी. हालांकि बाद में ये साफ हो गया कि इन्होंने नक्सली संगठन छोड़ने के बाद अपना एक अलग आपराधिक गिरोह बना लिया था और उनके बीच अनबन होने के बाद अमरजीत के पूरे परिवार पर फायरिंग की गई थी.

ये भी पढ़ें:गुमला गोलीकांड में घायल JJMP का पूर्व सदस्य AK-56 के साथ गिरफ्तार, कमांडर की हत्या कर हुआ था फरार

इस हमले में अमरजीत की पत्नी और उसकी 3 साल की मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल अमरजीत वहां से भाग निकला. घटनास्थल पर रातभर अपनी मां और बहन की लाश के साथ पूर्व नक्सली अमरजीत का बेटा रोता रहा. घटना के बारे में बताया जा रह है कि सोमवार की रात को अमरजीत बाइक पर अपनी पत्नी नीति कुजूर और दो बच्चों को साथ लेकर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से जनावल कंचन मोड़ के पास घात लगाए जेजेएमपी के उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिससे मौके पर ही अमरजीत की पत्नी और तीन साल की बच्ची की मौत हो गई.

देखें वीडियो

इस गोलीबारी में अमरजीत भी गंभीर रूप से घायल है. इसके बावजूद वह अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकला. जिसके बाद अमरजीत का 5 साल का पुत्र वहां पर मां के शव के साथ लिपट कर रात भर रोता रहा. घटना की सूचना मंगलवार को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. हमले में घायल अमरजीत को पुलिस ने उसके घर जनावल से ही बरामद किया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सालय चैनपुर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे 2 गोली लगी है, फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है. पुलिस कस्टडी में ही उसे गुमला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है कि अमरजीत लकड़ा उर्फ अशोक चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल का रहने वाला है. वह पूर्व में जेजेएमपी का उग्रवादी रह चुका है. पिछले साल अक्टूबर महीने में उसने घाघरा थाना क्षेत्र में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कमांडर सुकरा उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी थी और हत्या के बाद हथियार और लेवी की मोटी राशि लेकर फरार हो गया था. उस वक्त से जेजेएमपी उसकी खोज में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details