झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के तीसरे दिन गुमला शहर में पसरा सन्नाटा, एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा - गुमला में लॉक डाउन का असर

गुमला में लॉकडाउन के तीसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. मंगलवार रात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन और भी सख्ती के साथ नियमों का पालन कर कार्रवाई कर रही है. जिले के एसपी ने शहर में घूम कर सुरक्षा का जायजा लिया.

लॉक टाउन के तीसरे दिन गुमला शहर में पसरा सन्नाटा, एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा
चेकिंग करती पुलिस

By

Published : Mar 25, 2020, 8:54 PM IST

गुमला: 140 से अधिक देशों में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. इस वायरस से संक्रमित होकर अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. जबकि लाखों लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. जिनका इलाज विश्व के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

वीडियो रॉ

और पढ़ें- कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव

कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अब तक इसकी कोई दवा नहीं बन पाई है. यही वजह है कि विश्व के अलग-अलग देश इस संक्रमण के साइकिलिंग को तोड़ने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं और इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात 12:00 बजे से पूरे देश में अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

गुमला में सन्नाटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस संक्रमण से बचने के लिए एकमात्र उपाय है कि लोग अपने घरों में रहें. किसी भी परिस्थिति में बाहर नहीं निकलें. इसके लिए लॉकडाउन करना सबसे जरूरी हो गया था. हालांकि झारखंड सरकार ने 22 मार्च को आयोजित जनता कर्फ्यू के दौरान ही देर रात अगले 31 मार्च तक के लिए झारखंड को लॉकडाउन करने की घोषणा की थी. इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी लोग अपने घरों से निकलकर बाजारों में जा रहे थे और अपनी दैनिक उपयोग के सामान की खरीदारी कर रहे थे. मगर बीती रात प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद शासन प्रशासन तंत्र सख्त हो गया है. लॉकडाउन के तीसरे दिन गुमला शहर में सन्नाटा पसरा हुआ रहा. जो लोग थोड़े बहुत अपने घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर घूम रहे हैं. उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी रोककर उनसे पूछताछ कर उनको हिदायत देकर वापस घर भेज दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान जो मरीज आते हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.

लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों में तैनात पुलिसकर्मियों और जवानों की ओर से लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. गुमला जिले के एसपी खुद शहर में निकलकर पुलिस के अधिकारी और जवानों को कई तरह के दिशा निर्देश दे रहे हैं. एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे दिन गुमला के लोग अपने घरों में शांति से हैं. हालांकि शुरुआत के 2 दिनों में थोड़ी बहुत परेशानियां सबों को हुईं थी. लेकिन अब सब सामान्य हो गया है, लोग अपने घरों में हैं. इस दौरान कुछ लोग जो अपने घरों से निकलकर बेवजह घूम रहे हैं, उनको हिदायत देकर वापस घर भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details