गुमला: जिला मुख्यालय में लॉकडाउन के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. शहर की जितनी भी चौक-चौराहे हैं या फिर मेन रोड हो इन इलाकों में आधे व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के आधे शटर खोलकर गैर जरूरी सामानों की बिक्री कर रहे हैं, जबकि लॉकडाउन के दौरान सरकार का यह सख्त आदेश है कि किसी भी परिस्थिति में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर गैरजरूरी प्रतिष्ठानों को नहीं खोलना है, लेकिन गुमला में सरकार के बनाए गए कायदे कानून इन व्यापारियों के पॉकेट में है. यह सरकार के नियमों की अनदेखी कर अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर गैर जरूरी सामानों की बिक्री कर रहे हैं.
दुकानदार उड़ा रहे हैं लॉकडाउन की धज्जियां, आधे शटर खोलकर गैर जरूरी सामानों की कर रहे हैं बिक्री - दुकानदार नहीं निभा रहे लॉकडाउन के नियम
गुमला में लॉकडाउन के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. कुछ दुकानदार आधा शटर खोलकर सरकार के नियमों की अनदेखी कर गैर जरूरी सामानों की बिक्री कर रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद ईटीवी भारत टीम जब वहां पहुंची तो कैमरा देख सभी अपना शटर गिराने लगे.
![दुकानदार उड़ा रहे हैं लॉकडाउन की धज्जियां, आधे शटर खोलकर गैर जरूरी सामानों की कर रहे हैं बिक्री breaking the rules of lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7067842-112-7067842-1588670842476.jpg)
दुकानदार तोड़ रहे लॉकडाउन
देखें पूरी खबर
Last Updated : May 5, 2020, 3:58 PM IST