गुमला: जिले के 34वें उपायुक्त के रूप में शिशिर कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रभार ग्रहण किया. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन और वर्तमान उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए प्रभार सौंपने व ग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी की. पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात की.
34 वें उपायुक्त ने किया पदभाद ग्रहण
इससे पहले निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि गुमला जिला में अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले वासियों का भरपूर प्यार और सहभागिता मिला, जिसके कारण गुमला जिला में बहुत से कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सहायता मिली. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जिला के विभिन्न पदाधिकारियों, कर्मियों व जिला वासियों ने लड़ाई लड़ने में मदद की. निवर्तमान उपायुक्त ने कहा कि गुमला जिला कृषि प्रधान जिला है. इस जिले में कोई उद्योग धंधा नहीं है, जिसके कारण मैंने आजीविका के क्षेत्र में जोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि कृषि प्रधान होने के कारण आजीविका के क्षेत्र में गुमला जिला में काफी संभावना है.
गुमला: 34वें उपायुक्त के रूप में शिशिर कुमार सिन्हा ने लिया प्रभार, कहा-शिक्षा और स्वास्थ्य होगी पहली प्राथमिकता - शिशिर कुमार सिन्हा ने उपायुक्त का पद ग्रहण किया
गुमला में शनिवार को नवनियुक्त डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने जिला का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने 34वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान नए उपायुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास का कार्य करना पहली प्राथमिकता रहेगी.
![गुमला: 34वें उपायुक्त के रूप में शिशिर कुमार सिन्हा ने लिया प्रभार, कहा-शिक्षा और स्वास्थ्य होगी पहली प्राथमिकता gumla news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:17:57:1594997277-jh-gum-04-prabhar-pkg-7203727-17072020184455-1707f-02691-28.jpg)
इसे भी पढ़ें-गुमला: मनचलों पर नकेल कसने के लिए पिंक पेट्रोलिंग शुरू, एसपी ने हरि झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना
शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास कार्य करना पहली प्राथमिकता
वहीं नवपदस्थापित उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास कार्य करना पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के कार्य में विशेष ध्यान देते हुए उस में महत्वपूर्ण सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही सामाजिक, सुरक्षा और विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों को पेंशन की राशि एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारियों को मिलने वाली अनाज समयानुसार मिले इस पर प्राथमिकता रहेगी. जिला के अधिकारियों सहित आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य में सहयोग की अपेक्षा उपायुक्त ने की है.