झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: अपराध गोष्ठी में SP ने दिए कई दिशा निर्देश, कहा- ग्रामीणों से मिटाए दूरी - अपराध गोष्ठी का आयोजन

गुमला पुलिस केंद्र में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने मॉब लिंचिंग और गौ-तस्करी जैसे कई मुद्दों पर सख्त दिशा निर्देश दिए. गोष्ठी के दौरान जिले के कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

अपराध गोष्ठी

By

Published : Jul 26, 2019, 8:50 PM IST

गुमला: जिला मुख्यालय के चंडाली स्थित पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें चैनपुर, बसिया और गुमला अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी, सभी सर्किल इंस्पेक्टर समेत कई थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

5 घंटे तक चली इस अपराध गोष्ठी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को मॉब लिंचिंग जैसे मामलों पर सतर्क रहने का आदेश दिया. इसके साथ ही गौ-तस्करी और जिले के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू उठाव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:- कारगिल विजय: जरा याद उन्हें भी कर लो... झारखंड के योद्धाओं की वीरगाथा

इसके साथ ही गुमला जिला में आए दिन अंधविश्वास के कारण डायन-बिसाही के नाम पर होने वाली हत्या और प्रताड़नाओें पर रोक लगाने को कहा. वहीं गांव के लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया. पुलिस और आम जनता के बीच किसी प्रकार का भेदभाव न हो और ग्रामीण जनता सहज भाव से पुलिस तक पहुंचे. इसके लिए पुलिस को आम जनता से लगातार बातचीत करते रहने का भी आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details