गुमलाः सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बचे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. सातों अभियुक्त ग्रामीण और पुलिस के दबाव के कारण आत्मसमर्पण करने के लिए गुमला के एक वकील के घर पहुंचे थे. वहां से निकलने पर ही पुलिस ने उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गुमला गैंगरेपः सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - गुमला में गैंगरेप
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गुमला पुलिस ने बचे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह से अब तक मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
दरअसल सभी आरोपी कानूनी राय लेने के लिए एक अधिवक्ता के घर पहुंचे थे. वहां से निकलकर एक आरोपी जिसकी बहन गुमला में ही रहती है वहां जा रहे थे. रास्ते में पुलिस ने इन सबको पकड़ लिया. वहीं दो आरोपी को पुलिस ने सोमवार को ही पकड़ लिया था. आज पकड़ाये अन्य सात आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
वहीं मामले में एक आरोपी ने सोमवार को ही आत्महत्या कर ली थी. हालांकि पुलिस इस मामले में मीडिया से कुछ भी कहने से अभी बच रही है. वहीं आपको बता दें कि गुमला जिला के गुरदरी थाना क्षेत्र में दशहरा का मेला अपने भाई के साथ देख कर लौटने के दौरान दो आदिवासी नाबालिग बच्चियों के साथ 10 लोगों ने सामूहिक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से सभी फरार थे. कांड संख्या 11/2021 के तहत धारा 307, 509, 376DA भादवि और 6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.