गुमलाः जिले में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है(servant killed his master and mistress in gumla). घटना रायडीह थाना क्षेत्र के मसगांव जामटोली की है. जहां रिचर्ड मिंज और उसकी पत्नी मेलानी मिंज की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Murder in Gumla: नशा के लिए किया मना, नौकर ने कर दी मालिक-मालकिन की हत्या - झारखंड न्यूज
गुमला में नशा करने से मना करने पर एक शख्स ने दो लोगों की हत्या कर दी(Murder in Gumla). जबकि दो लोगों को घायल कर दिया. घटना रायडीह थाना क्षेत्र की है.
बता दें कि इस घटना में कि दंपती के दो बच्चों में से एक टेरेसा मिंज गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरे गुलशन मिंज को मामूली चोट लगी है. आरोपी सत्येंद्र लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया है कि घटना में प्रयुक्त किए गए टांगी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि रिचर्ड मिंज के यहां आरोपी काफी समय से रहता था, उनकी खेतीबारी का काम देखता था. वो अक्सर नशे की हालत में घर आता था. जिसको लेकर रिचर्ड मिंज के द्वारा उसे फटकारा गया था. जिससे वो काफी नाराज था. जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया.
बता दें कि सोमवार की रात को भी सत्येंद्र शराब पीकर आया था. उस वक्त घर में सभी सोए हुए थे. उसी दौरान टांगी से वारकर उसने सभी को घायल कर दिया. जिसमें एक की मौत अस्पताल में हो गई जबकि दूसरे की मौत रिम्स पहुंचते ही हो गई. इस घटना में बीच-बचाव करने आए दो बच्चों को भी चोट लगी. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल टेरेसा मिंज 18 वर्षीय को रिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं बताया जाता है कि इस दौरान आरोपी की मां भी साथ में सोई हुई थी. जिसने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.