गुमला/ जामताड़ा/ पाकुड़: विधानसभा निर्वाचन 2019 के तहत आगामी 23 दिसंबर को मतगणना होनी है. जिसको लेकर गुमला जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीसी कर बताया कि 23 दिसंबर को जिले के विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए सुबह 7 बजे वज्र गृह को खोला जाएगा. मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी मतदानकर्मी प्रातः 6:00 बजे अपना योगदान देंगे.
गुमला में 23 राउंड में होगी गिनती
उपायुक्त ने बताया कि सुबह 8:00 बजे तक सभी मतदान कर्मी अपने-अपने आवंटित टेबलों के साथ बैठ जाएंगे इसी के साथ मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 -14 टेबलों की व्यवस्था की गई है. मतगणना के संबंध में उन्होंने बताया कि गुमला विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम की गणना 23 राउंड, सिसई विधानसभा क्षेत्र में 24 राउंड और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 राउंड में ईवीएम की गणना की जाएगी.
वहीं, पोस्टल बैलेट की गणना के विषय में उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2019 तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1136 सर्विस वोटर्स प्राप्त किया जा चुका है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 381 पोस्टल बैलेट प्राप्त किए गए हैं. सर्विस वोटर्स स्कैनिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसके तहत ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए पांच टेबलों की व्यवस्था की गई है. ईटीपीबीएस स्कैनिंग के कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
जामताड़ा में 19 राउंड में होगी गिनती
23 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना सुचारू और शांति रूप से संपन्न कराने को लेकर जामताड़ा प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में बंद हैं. जामताड़ा विधानसभा में कुल 13 और नाला विधानसभा में कुल 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम में कैद है. जिसका पिटारा 23 दिसंबर को खुलेगा.