गुमला: डुमरी प्रखंड में जिले के शीर्ष धार्मिक और पुरातात्विक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में सरना समिति के जिला अध्यक्ष हांदू भगत ने गुरुवार को विभिन्न बैगा पहानों के साथ पूजा अर्चना की. उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 15 अप्रैल को टांगीनाथ धाम से लेकर चैनपुर तक दल बल के साथ पदयात्रा की जाएगी. पदयात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम तक सड़क निर्माण और पर्यटन स्थल का दर्जा देने, सरना स्थल की घेराबंदी और सीमांकन समेत अलबर्ट एक्का जारी को आदर्श प्रखंड बनाने की विशेष मांग है.
ये भी पढ़ें-45 वर्ष आयु का कोई भी व्यक्ति लगवा सकेगा कोविड 19 का टीका, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश