गुमला: विधानसभा चुनाव 2019 के तहत गुमला जिला के विशुनपुर और गुमला विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रथम चरण में शनिवार को मतदान कराया जाएगा. मतदान को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदानकर्मियों को अलग-अलग बनाए गए क्लस्टरों में भेज दिया गया है.
मतदानकर्मी रवाना
मतदानकर्मी अपने-अपने क्लस्टर में रुकेंगे उसके बाद सुबह 4:00 बजे से मतदान के लिए बनाए गए बूथों में पहुंचकर मतदान कराएंगे. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के लिए 1 दिन पूर्व ही हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को भेजा गया है. जबकि सामान्य के लिए स्थित चंडाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए वज्र गृह से ईवीएम मशीन के साथ भेजा गया.
ये भी पढ़ें-सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद दहली रांची, छात्राओं ने बताया दोषियों को मिले कैसी सजा
कुल मतदाता
बता दें कि गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख, 19 हजार 874 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख, 10 हजार 707 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख, 9 हजार 167 है. वहीं, विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख, 34 हजार 401 है. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख, 19 हजार 332 है और महिला मतदाता की संख्या एक लाख, 15 हजार 67 है.
बूथ री-लोकेशन
गुमला और विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 45 बूथों का री-लोकेशन किया गया है. जिसमें 37 बूथ गुमला जिला और 8 बूथ लोहरदगा जिला में स्थित हैं. लोहरदगा जिला में पड़ने वाले सभी बूथ विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है.
लाइव वेब कास्टिंग
गुमला विधानसभा क्षेत्र के कुल 108 बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की सुविधा दी गई है. जबकि विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 86 बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की सुविधा दी गई है. जिसकी निगरानी के लिए न्यू आईटीडीए भवन सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है.