झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

13 की तैयारी पूरी, गुमला में बनाया गया सखी बूथ - विधानसभा चुनाव 2019

विधानसभा चुनाव 2019 के तहत गुमला जिला के विशुनपुर और गुमला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है. मतदान को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदानकर्मियों को अलग-अलग बनाए गए क्लस्टरों में भेज दिया गया है.

Jharkhand Assembly Elections 2019, Sakhi booth in Gumla, Gumla assembly seat, poll workers, voters, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, गुमला में बना सखी बूथ, गुमला विधानसभा सीट, मतदानकर्मी, वोटर
मतदानकर्मी

By

Published : Nov 29, 2019, 7:44 PM IST

गुमला: विधानसभा चुनाव 2019 के तहत गुमला जिला के विशुनपुर और गुमला विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रथम चरण में शनिवार को मतदान कराया जाएगा. मतदान को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदानकर्मियों को अलग-अलग बनाए गए क्लस्टरों में भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर

मतदानकर्मी रवाना
मतदानकर्मी अपने-अपने क्लस्टर में रुकेंगे उसके बाद सुबह 4:00 बजे से मतदान के लिए बनाए गए बूथों में पहुंचकर मतदान कराएंगे. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के लिए 1 दिन पूर्व ही हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को भेजा गया है. जबकि सामान्य के लिए स्थित चंडाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए वज्र गृह से ईवीएम मशीन के साथ भेजा गया.

ये भी पढ़ें-सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद दहली रांची, छात्राओं ने बताया दोषियों को मिले कैसी सजा

कुल मतदाता
बता दें कि गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख, 19 हजार 874 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख, 10 हजार 707 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख, 9 हजार 167 है. वहीं, विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख, 34 हजार 401 है. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख, 19 हजार 332 है और महिला मतदाता की संख्या एक लाख, 15 हजार 67 है.

बूथ री-लोकेशन
गुमला और विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 45 बूथों का री-लोकेशन किया गया है. जिसमें 37 बूथ गुमला जिला और 8 बूथ लोहरदगा जिला में स्थित हैं. लोहरदगा जिला में पड़ने वाले सभी बूथ विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है.

लाइव वेब कास्टिंग
गुमला विधानसभा क्षेत्र के कुल 108 बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की सुविधा दी गई है. जबकि विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 86 बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की सुविधा दी गई है. जिसकी निगरानी के लिए न्यू आईटीडीए भवन सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- रांची में बेखौफ अपराधी! महिला से 1.40 लाख की छिनतई

सखी बूथ
गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 सखी बूथ बनाए गए हैं. जिसमें सभी मतदानकर्मी महिलाएं होंगी.

माइक्रो ऑब्जर्वर
गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 32 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

सुरक्षा
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गुमला जिले में 37 कंपनियां मिली हैं. सभी मतदान केंद्रों में पारा मिलिट्री और झारखंड पुलिस के जवान संवेदनशीलता के आधार पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

डर नहीं है
मतदानकर्मियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसे वह निभाने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोई शिकन नहीं है. हालांकि पहले के चुनाव में थोड़ा बहुत डर का माहौल होता था, लेकिन इस बार जिस तरह से सुरक्षाकर्मी मतदान कराने के लिए लगे हुए हैं ऐसे में डर नहीं है.

ये भी पढ़ें-निजी वाहनों को जब्त कर रही पुलिस, जिला प्रशासन के पास गाड़ी की कमी

व्यापक सुरक्षा व्यवस्था
वहीं, जिले के उपायुक्त ने बताया कि विशुनपुर और गुमला दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदानकर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट और सुरक्षा के साथ भेजा जा रहा है. सभी निर्धारित क्लस्टर पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बसों से पहुंचेंगे. उपायुक्त ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details