झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से लोहरदगा जा रहे थे ट्रक, पुलिस बन अपराधियों ने चालकों को लूटा

गुमला शहर में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने चार ट्रकों को रोक कर पहले चालकों के साथ मारपीट की फिर उनके पास से नकद लूट कर फरार हो गए. वहीं, पुलिस प्रशासन इस मामले की छानबीन में जुटी है.

चार ट्रकों को रोककर की लूटपाट

By

Published : Sep 12, 2019, 5:26 PM IST

गुमला: जिला के मुख्यालय में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. अपराधी अब शहर के बीचोंबीच लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे हैं. अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. गुरुवार को अपराधियों ने चार ट्रकों को रोक कर चालकों के साथ पहले मारपीट की और फिर उनके ड्राइवरी लाइसेंस और नकद लूट कर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर


ट्रक चालकों ने बताया कि वे सभी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सीमेंट लेकर लोहरदगा जा रहे थे. इसी बीच करीब चार बजे गुमला पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी उनके ट्रकों को रोका और फिर उन्हें धमकी देते हुए उनसे पैसे की मांग की. जब पैसे नहीं होने की बात अपराधियों से कही गई तो अपराधियों ने सभी को जमकर पीटा. चालकों ने बताया कि अपराधियों ने उनसे बारह सौ रुपए लूट लिए.

ये भी देखें- लोहरदगा में मॉब लिंचिंग! बच्चों के सामने दंपति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला


वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि दो अपराधियों ने खुद को पुलिस बता कर ट्रकों को रोका और फिर उनसे लूटपाट की, साथ ही चालकों से मारपीट भी की गई थी. वहीं, पीड़ितों ने थाने में सनहा दर्ज कराया है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर में जो भी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details