झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में ओडिशा से आ रही यात्री बस पलटी, एक की मौत कई घायल - bus overturned in Gumla

गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के सोलगा के पास एनएच-23 पर एक यात्री बस के पलटने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से 25 यात्री घायल हो गए.

road accident in gumla
गुमला में बस पलटी

By

Published : Dec 31, 2019, 8:15 PM IST

गुमला: जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के सोलगा के पास एनएच-23 पर एक यात्री बस के पलटने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से 25 यात्री घायल हो गए. घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए सिमडेगा जिला के कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि मंत्री नाम की यात्री बस ओडिशा के राउरकेला से गुमला आ रही थी. इसी बीच पालकोट थाना क्षेत्र के सोलगा के पास बस और एक मालवाहक ट्रक में टक्कर हो गई, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और बस पलट गई. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को बसों से निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2019: झारखंड में अपराध जगत की 10 बड़ी खबरें

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि एक बस पलटी है, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 20 से 25 यात्री घायल हुए हैं. कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नजदीक होने के कारण सभी घायलों को वहां भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details