झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla News: 24 घंटे में आलग अलग हादसे में दो युवकों की मौत, तीन बाइक सवार घायल - झारखंड न्यूज

गुमला में सड़क दुर्घटना लगातार हो रही है और लोग अकाल मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं. जिला में पिछले 24 घंटे में अलग अलग हादसों में दो युवकों की मौत. वहीं इन हादसों में तीन बाइक सवार घायल हुए हैं. ये दोनों घटनाएं रायडीह थाना क्षेत्र की हैं.

road accident in Gumla Two youths died within 24 hours
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 10, 2023, 1:16 PM IST

गुमलाः जिला में 24 घंटे में रायडीह थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत. साथ ही इनमें तीन लोग घायल हो गए हैं. गंभीर स्थिति में सभी का इलाज जिला सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Latehar News: लातेहार में संदिग्ध हालत में दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

गुमला में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है, रफ्तार का कहर युवा वर्ग को अपना निशाना बना रहा है. जिला में एक दिन यानी 24 घंटे के अंतराल में हुए अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना में जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के सीलम ढलान के पास पुल के नीचे गिरने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसी बाइक में सवार अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

युवक की पहचान बरडीह गांव निवासी 23 वर्षीय मनोज मुंडा के रूप में की गई. जबकि घायलों में चैनपुर प्रखंड के तबेला के उरु बरडीह निवासी 20 वर्षीय विशाल उरांव, 28 वर्षीय नेम मुंडा और कीरतो बिंदौरा निवासी 21 वर्षीय राजू नामक युवक शामिल है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कीरतो गांव में रिश्तेदार के यहां गए थे. जहां से ये सभी वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी सीलम ढलान के पास चारों लड़कों को लेकर जा रही बाइक तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी.

हादसे के बाद वहां से गुजरने वाले राहगीरों की नजर पड़ने के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना थाना को दी. जिसके बाद रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने देखा कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मनोज नामक युवक की मौत हो चुकी थी. जबकि विशाल, नेम व राजू गंभीर घायल अवस्था में तड़प रहे थे. इसके बाद तीनों को इलाज के सदर अस्पताल भेजा गया.

वहीं दूसरी घटना में रायडीह थाना क्षेत्र के सलकाया सारंग गांव निवासी राजकुमार सिंह की मौत भी मिलमिली पुल के पास बाइक से गिरकर हो गई. बताया जाता है कि घटनास्थल पर अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि जितने भी सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं ज्यादातर युवा वर्ग शामिल हैं जो तेज रफ्तार के साथ बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए गए हैं. वहीं जिला परिवहन द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है लेकिन सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details