गुमलाः जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा पंप के समीप सड़क हादसे में शुक्रवार को दो स्कूली छात्र की मौत हो गई (Road Accident in Gumla) है. बताया जाता है कि तीखे मोड़ पर नियंत्रण खोने से मोटरसाइकिल सहित दोनों पुल के नीचे 10 फीट गड्ढे में जा गिरे. इसमें एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे ने सदर अस्पताल गुमला में दम तोड़ (Two Student Died In Road Accident) दिया.
ये भी पढे़ं-गुमला में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर
आधार कार्ड से हुई शवों की पहचानःमृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के सिविल गांव निवासी ईशिया तिर्की (20) पिता प्रकाश तिर्की के रूप में हुई है. वहीं दूसरे की पहचान शंकर चिक बड़ाइक के रूप में हुई है.
एक टंगरा और दूसरा लूथेरन स्कूल का छात्र थाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फटी निवासी मृतक शंकर चिक बड़ाइक गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के टंगरा स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. वहीं ईशिया तिर्की लूथरन स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. बताया जाता है कि ईशिया के पिता झारखंड पुलिस में हवलदार हैं. दोनों फुलवार टोली से स्कूल के लिए निकले थे. इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो (Two Student Died In Road Accident)गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.