झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेतरहाट घाटी में खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत, पांच घायल - netarhat valley accident

गुमला के नेतरहाट घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला. Truck falls in Netarhat valley Gumla

Truck falls in Netarhat valley Gumla
खाई में गिरा ट्रक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 5:07 PM IST

खाई में गिरा ट्रक

गुमला:जिले के बिशुनपुर प्रखंड के नेतरहाट घाटी स्थित जॉनडेरा के पास बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. हादसे की वजह तेज रफ्तार और खराब मौसम को बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:Road Accident in Latehar: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन और बहनोई घायल

मृतकों की पहचान कोरकोट पथ निवासी 6 वर्षीय जोतीस मुंडा और चापाटोली निवासी 28 वर्षीय सयूब मियां के रूप में हुई है. वहीं इस सड़क हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में कोटकोट पथ निवासी नदीम अंसारी उम्र 25 वर्ष, जोंशन थिथियो 12 वर्ष, डेविड असुर 12 वर्ष, कोटकोट पथ निवासी नीलिमा असुर 27 वर्ष और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बॉक्साइट लदा एक ट्रक कुजाम पथ से लोहरदगा की ओर जा रहा था. ट्रक में कुल 7 लोग सवार थे. बॉक्साइट ले जा रहा वाहन जैसे ही नेतरहाट घाटी के जॉनडेरा के पास एक संकीर्ण तीखे मोड़ पर पहुंचा, उसने नियंत्रण खो दिया. जिससे बॉक्साइट ट्रक करीब 500 फीट नीचे खाई में जा गिरा. जिसमें ट्रक में सवार जोतीस मुंडा और सयूब मियां की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाकि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी को निकाला बाहर:घटना की सूचना मिलते ही बिशुनपुर पुलिस और गुरदरी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सभी को बिशुनपुर लाया गया. जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतकों के शव को खाई से बाहर निकालने के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ा. शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

तीन घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन:सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिनमें नवीन कुजूर, मुकेश बृजिया, विवेक कुजूर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू भगत, कमलेश सिंह आरिफ खान सहित अन्य लोग शामिल थे, जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर भारी बारिश में भीगने के बाद भी घायलों को खाई से बाहर निकाला. पुलिस और ग्रामीणों ने भारी बारिश के बीच लगातार 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और काफी मशक्कत के बाद मृतकों का शव खाई से बाहर निकाला गया.

थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. काफी मशक्कत के बाद सभी को खाई से निकाला गया है. प्रथमद्रष्ट्या एक्सीडेंट की वजह तेज रफ्तार और खराब मौसम बताई जा रही है, हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details