झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव तस्करी की शिकार हुईं 6 बच्चियों का किया गया रेस्क्यू, अब लेंगी शिक्षा - मानव तस्करी

मानव तस्करी की शिकार हुईं गुमला की छह बच्चियों को गुमला पुलिस ने तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर दिल्ली से गुमला वापस ले आया है. वहीं सभी बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Gumla police, human trafficking, DC Shashi Ranjan, human trafficking in Gumla, गुमला पुलिस, मानव तस्करी, डीसी शशि रंजन, गुमला में मानव तस्करी
डीसी कार्यालय में बच्चियां

By

Published : Feb 5, 2020, 3:18 AM IST

गुमला: जिला की पुलिस ने मंगलवार को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर 6 बच्चियों को वापस गुमला लाकर CWC को सौंप दिया. जहां सभी बच्चियों को काउंसलिंग के बाद जिले के उपायुक्त शशि रंजन के पास ले जाया गया. उपायुक्त ने बच्चियों के अभिभावकों से बात कर उनके बच्चियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूलों में फिर से नामांकन कराने की बात कही.

देखें पूरी खबर

दलाल के चंगुल में फंसी थी बच्चियां
बता दें कि गुमला जिला से पिछले कई वर्षों से मानव तस्करी कर बड़े पैमाने पर यहां की गरीब बच्चियों को बहला-फुसलाकर देश के महानगरों में दलाल ले जाकर बेच देते हैं. यहां की गरीब बच्चियों को मानव तस्कर पैसे का लालच और महानगरों में रहकर अच्छे रहन-सहन का सजबाग दिखाते हैं. जिससे बच्चियां उनके चंगुल में फंसकर उनके साथ चली जाती हैं.

ये भी पढ़ें-मोबाइल पर भेजा लिंक, खोलते ही उड़ गए 50 हजार

दिल्ली से छुड़ाकर लाया गया
बता दें कि जो बच्चियां रेस्क्यू कर लाई गई हैं इनको दलालों ने एक साल पहले ले जाकर महानगरों में बेच दिया था. जब उनका कोई अता पता नहीं चल रहा था तो उनके अभिभावकों ने पुलिस से गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस और परिवार वालों ने मिलकर बच्चों का पता लगाया और फिर उन्हें वापस गुमला लाया.

स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा
इस मामले में उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि छह बच्चियों को दिल्ली से रेस्क्यू कर लाया गया है. उनके पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. वर्तमान में कुछ बच्चों ने पढ़ाई छोड़ कर दलाल के चंगुल में आकर दिल्ली चले गए थे, जिनकी पढ़ाई छुटी है उनका फिर से स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्कूल बस और बोलेरो में भीषण टक्कर, 2 की मौत, दो गंभीर, बच्चों को खरोंच तक नहीं

स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़ने की इच्छा
डीसी ने कहा कि कुछ बच्चों ने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़ने की इच्छा जताई है तो उनका गुमला में स्थित कौशल विकास केंद्र में नामांकन कराया जाएगा. जहां पर वे प्रशिक्षण लेंगी और फिर उनका प्लेसमेंट कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details