गुमला:जिले के बसिया थानांतर्गत भागीडेरा गांव में दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक आपस में रिश्तेदार हैं.
गुमला में बड़पहाड़ी पूजा का न्योता देकर लौट रहे थे रिश्तेदार, यमदूत ने रोक ली राह
गुमला में बड़पहाड़ी पूजा का न्योता देकर तीन रिश्तेदार बाइक से पालकोट थाना क्षेत्र के पोजेन्गा गांव लौट रहे थे. रास्ते में भागिडेरा गांव के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक घर की दीवार से जा टकराई. इसमें दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक मृतक चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-खाकी पर दाग Live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस की हैवानियत, पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा
पालकोट थाना क्षेत्र के पोजेन्गा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय जतरु तिर्की. 20 वर्षीय अभिराम तिर्की और 35 वर्षीय सुरेश लकड़ा एक मोटरसाइकिल से बड़पहाड़ी पूजा के लिए निमंत्रण देने पोजेन्गा से तेतरा पंचायत के सोलंगबिरा और बरटोली गांव आए थे. बरटोली में बहन मनीषा तिर्की के यहां निमंत्रण देकर वे कोनबीर, लौंगा गांव में रिश्तेदारों को निमंत्रण देते हुए वापस पोजेन्गा लौट रहे थे. इसी दौरान भागिडेरा गांव के पास बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक घर की दीवार से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल में पीछे बैठे जतरु तिर्की और सुरेश लकड़ा की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा अभिराम तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार अभिराम और जतरु चचेरे भाई हैं, वहीं सुरेश रिश्तेदार है.
बूढ़ी मां ने लाल खोया, आजीविका का भी संकट
घायल अभिराम को रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया है. बसिया पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश अपने पीछे चार बच्चे, पत्नी और बूढ़ी मां छोड़ गया है. वह घर का इकलौता कमाने वाला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.