झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में 60 वर्षों से हो रहा है रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन, 60 फीट के रावण का होगा दहन - विधायक शिवशंकर उरांव

गुमला में रावण दहन समिति ने रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया है. समिति ने रावण के 60 फीट के पुतले सहित मेघनाद और कुंभकर्ण का भी पुतला बनवाया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुदर्शन भगत और विधायक शिवशंकर उरांव शामिल होंगे.

रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी

By

Published : Oct 8, 2019, 2:56 PM IST

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम वन में विजयादशमी के मौके पर संध्या 7 बजे रावण दहन किया जाएगा. इसे लेकर रावण दहन समिति की तैयारी अंतिम चरण में है. हर साल इस मौके पर आकर्षक आतिशबाजी देखने के लिए स्टेडियम में लगभग पचास हजार लोगों की भीड़ उमड़ती है. गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के साथ-साथ शहर से सटे डूमरडीह, करौंदी में भी रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसमें सबसे ज्यादा भीड़ परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उमड़ती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा के दौरान विशेष चेकिंग अभियान, SP ने संभाली सुरक्षा की कमान

रावण दहन कार्यक्रम के दौरान लोगों को असुविधा न हो इसके लिए पूरे स्टेडियम में बैरिकेडिंग के साथ-साथ बिजली की व्यापक व्यवस्था की गई है. रावण दहन के मौके पर आने वाले अतिथियों के लिए स्टेडियम में अस्थाई तौर पर मंच का निर्माण कराया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुदर्शन भगत और विधायक शिवशंकर उरांव शामिल होंगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

60 सालों से होता आ रहा आयोजन

रावण दहन समिति के सदस्यों ने बताया कि गुमला में पिछले 60 सालों से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष रावण का पुतला 60 फीट का जबकि मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला 30-30 फीट का बनवाया जा रहा है. समिति सदस्य ने बताया कि रावण दहन के मौके पर होने वाली आकर्षक आतिशबाजी को देखने के लिए लगभग 60,000 लोगों की भीड़ स्टेडियम में उमड़ती है. जिस को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ समिति के सदस्य भी मुस्तैद रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details