झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में इंटर की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - गुमला में दुष्कर्म

गुमला में एक छात्रा के साथ जबरन एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद छात्रा ने मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

intermediate-student-raped-in-gumla
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2021, 8:35 PM IST

गुमला: जिले के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटर की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है. घटना के बाद छात्रा ने थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढे़ं: गुमलाः बुजुर्ग महिला की हत्या, हत्यारे की तलाश में पुलिस

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है. गुरुवार को आरोपी वृंदा निवासी संजय प्रसाद साहू जबरन छात्रा के रूम में घुस गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी छात्रा के रूम के बगल में ही रहता है और पेंटिंग का काम करता है. आरोपी ने छात्रा को इस मामले की सूचना किसी और को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details