गुमला: रामनवमी को लेकर जिला मुख्यालय में शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में 28 अखाड़े शामिल हुए. जिनके द्वारा श्री राम, राम भक्त हनुमान और विंग कमांडर अभिनंदन की आकर्षक झांकियां निकाली गई. जैसे-जैसे शाम ढलती गई शहर में अखाड़े अपनी झांकियों के साथ छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया.
राम की भक्ति में लीन
रामनवमी की शोभायात्रा के सबसे आगे केंद्रीय महावीर मंडल के सदस्य महावीरी झंडे को लेकर चल रहे थे और इनके पीछे पीछे 28 अखाड़ों के सदस्य ढोल-ताशे, डीजे और तरह-तरह के बैंड बाजे के साथ नाचते गाते श्री राम की भक्ति में लीन शहर में भ्रमण कर रहे थे.