गुमला:रामनवमी पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हनुमान जी की जन्मस्थली कहे जाने वाले गुमला जिला में इसका विशेष महत्व है. इसकी तैयारी महीनों से होती है. होली के बाद से हर मंगलवार को भव्य मंगलवारी जुलूस भी निकला जाता है. इसके अलावा रामनवमी के 1 दिन पहले अष्टमी को सभी अखाड़ों में पूजा और ताशा ढोलक के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इसके साथ ही रामनवमी के अवसर पर कई ग्रामीण क्षेत्रों में मेले का भी आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें:Ranchi Tapovan Mandir: रामनवमी पर राम मय हुई राजधानी, ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में लगी भक्तों की कतार
मान्यता है कि गुमला जिले के आंजन धाम में माता अंजनी ने गुफा के अंदर हनुमान जी को जन्म दिया था. इसी मान्यता से साथ इस क्षेत्र में आदिवासियों सहित सभी सनातनी बड़े हर्षोल्लास के साथ राम नवमी का पर्व मनाते हैं. हर घर में झंडे की भी स्थापना की जाती है. इस साल गुमला में 28 अखाड़े और 13 झांकियों के साथ पगड़ी पहन दुर्गा वाहिनी के साथ 300 महिलाएं झंडा लेकर जुलूस में सम्मिलित होंगी.
शोभायात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए गुमला जिला प्रशासन ने एक सप्ताह पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए उन्होंने जगह-जगह फ्लैग मार्च भी किया था. इसके अलावा शांति समिति की बैठक भी की गई. शोभा यात्रा जिन इलाकों से होकर गुजरेगी वहां जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है. गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के विवादित पोस्ट करने से बचने की अपील की है.
केंद्रीय महावीर मंडल समिति के अध्यक्ष शशि प्रिया बंटी ने बताया है कि जुलूस दोपहर के 3:00 बजे से बड़ा दुर्गा मंदिर से आरंभ होगी जो गुमला शहर के विभिन्न मार्गो में पहुंचते हुए टावर चौक पहुंचेगी, जहां पर 28 अखाड़े और 13 झांकियां सम्मिलित होंगी.
इधर, रामनवमी के अवसर पर अंजन धाम स्थित मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा और दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है. मंदिर विकास समिति के द्वारा 24 घंटे के अखंड कीर्तन, पूजा भंडारा का आयोजन किया गया है, इसके साथ ही आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका ध्यान में रखते हुए समिति के कार्यकर्ता लगे हुए हैं.
अंजन धाम में मेले का आयोजन भी किया गया है. जिसमें लाठी भांज, तलवार भांज सहित कई करतब दिखाए जा रहे हैं. यहां पर पाहन पुजार के द्वारा भी झंडा स्थापित कर पूजा की गयी.