गुमला: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभाग में पदस्थापित पदाधिकारियों, कर्मियों और जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों की ओर से निरंतर कई कार्य किए जा रहे हैं.
समीर उरांव ने अपने सांसद निधि से की मदद
इसी कड़ी में शनिवार को राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कोरोना वायरस से पीड़ितों के इलाज और इसके रोकथाम के लिए निरंतर कार्य करने वाले लोगों के लिए अपने सांसद निधि से मेडिकल इक्विपमेंट्स यथा- ड्रोन कैमरा 02, 03 प्लाई मास्क 05 हजार, एन-95 मास्क 850, पीपीई किट्स 500, थर्मल स्कैनर 26, ट्रॉली सेनेटाइजिंग स्प्रे मशीन 01 तथा बैट्री चालित सेनेटाइजिंग स्प्रे मशीन 11, जिला प्रशासन गुमला को प्रदान किया.
कोरोना वॉरियर्स को भी सहायता मिलेगी
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में गुमला जिले में इस महामारी के प्रकोप से लड़ने के लिए सांसद निधि से आज कुछ महत्वपूर्ण मेडिकल इक्विपमेंट्स जिला प्रशासन को प्रदान किया है. इन इक्विपमेंट्स की ओर से न सिर्फ कोरोना वायरस पीड़ितों के ईलाज में सहायता मिलेगी वरण उनके ईलाज में दिन-रात लगे स्वास्थ्य कर्मी तथा कोरोना वायरस से लगातार जंग लड़ रहे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अन्य सभी कोरोना वॉरियर्स को भी सहायता मिलेगी.
और पढ़ें - रियलिटी चेक: ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की हकीकत, देखिए कैसे रहते हैं बेबस मजदूर
बता दें कि राज्यसभा सांसद समीर उरांव की ओर से सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मद (एमपी लैड्स) की राशि से जिला प्रशासन को सभी सामान उपलब्ध कराया है.