झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में खाद गोदाम में छापेमारी, नकली उर्वरक बरामद, दुकान सील - सदर एसडीओ रवि आनंद

गुमला जिला प्रशासन की टीम ने खाद दुकान और गोदाम में छापेमारी की, जहां हजारों बोरा नकली खाद बरामद किया गया. दुकान संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

fertilizer warehouse in Gumla
गुमला में खाद गोदाम में छापेमारी

By

Published : Jul 2, 2022, 4:58 PM IST

गुमलाः जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को मेन रोड स्थित कृषि क्रांति खाद बीज दुकान और गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध और नकली खाद बरामद किया गया. प्रशासन की टीम ने तत्काल दुकान को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःCM हेमंत सोरेन गुमला में सर्वजन पेंशन योजना का करेंगे शुभारंभ, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

सदर एसडीओ रवि आनंद ने बताया है कि खाद दुकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दुकान से विभिन्न कंपनियों के नये और खाली बोरी, सिलाई मशीन, प्रिंटर आदि बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दुकान से खाद के अवैध कारोबार किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि दुंदुरिया गोदाम में ऑरिजनल खाद के साथ नकली खाद को मिलाकर पैकिंग किया जा रहा था. इसके बाद गोदाम में रखे हजारों पैकेट खाद को सील किया गया है. इसके साथ ही संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार कृषि क्रांति दुकान के संचालक गोपाल साबु है, जो पहले भी नकली खाद के कारबार में जेल जा चुका है. छापेमारी टीम में गुमला सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई विमल कुमार, कृषि पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि फिलहाल दुकान और गोदाम सील कर दिया गया है. संचलाक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details