गुमला: देश में लगातार तीसरे दिन भी डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़े हैं. जहां पेट्रोल का दाम 10 पैसे बढ़ा है तो वहीं डीजल के दाम 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. तीन दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 30 और 45 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में इसका सीधा असर आम जनता के पॉकेट पर पड़ा है.
जब डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर ईटीवी भारत ने आम जनता से बढ़े कीमतों पर उनसे राय ली तो लोगों ने कहा डीजल और पेट्रोल की महंगाई ने कमर तोड़ दी है. रोज रोज बढ़ती कीमत से घर का खर्च चलाने के लिए मुश्किल हो रहा है.