गुमलाः14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदाइन की ओर से सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में शहीद गुमला जिले के बसिया प्रखंड अंतर्गत फरसामा गांव के लाल विजयी सोरेंग का रविवार को शहादत दिवस मनाया गया. शहीद विजय सोरेंग के द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें परिजनों और सीआरपीएफ जवानों ने श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम उच्च विद्यालय कुंहारी में आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें-पुलवामा हमले की आज दूसरी बरसीः गुमला के विजय सोरेंग भी हुए थे शहीद, परिजनों को नहीं मिली मदद
शहीद विजय सोरेंग की प्रतिमा को बदलने की मांग
कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ की 218 वीं बटालियन की ओर से मां लक्ष्मी देवी, पिता बृष सोरेंग, पत्नी विमला सोरेंग को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. जहां शहीद विजय सोरेंग की पत्नी विमला सोरेंग ने उच्च विद्यालय कुंहारी में लगाई गई शहीद विजय सोरेंग की प्रतिमा को बदलने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमने प्रतिमा के लिए जो फोटो दिए थे, उस फोटो के अनुरूप शहीद की प्रतिमा नहीं बनी है. शहीद को याद कर नम आंखों से परिजनों ने बताया कि शहीद विजय सोरेंग 2 फरवरी 2019 को छोटी बेटी सृष्टि सोरेंग के जन्म दिन पर घर आये थे और 7 फरवरी को वापस ड्यूटी पर लौटे थे. जिसके एक हफ्ते बाद ही 14 फरवरी 2019 को वे शहीद हो गए. जिस दिन वे शहीद हुए उसी दिन उनके बड़े बेटे अरुण सोरेंग का जन्म दिन था.